जसपुर में स्वाइन फ्लू से 60 साल के बुजुर्ग की मौत, ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज

कोरोना के खौफ के बीच उत्तराखंड के जसपुर में एक बुजुर्ग राइस मिलर की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा था। मरीज की मौत रविवार देर रात को हुई। परिजनों ने सुबह एम्स से लौटकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। इससे पहले भी प्रदेश में दो लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है।


जानकारी के अनुसार, 60 वर्षीय राइस मिलर की तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसी वक्त उन्हें विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के नर्सिंग होम में लेकर गए थे। डॉ. सिंघल ने एक रात अस्पताल में भर्ती रखने के बाद उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया।

एक दिन पहले एम्स में प्राथमिक जांच कराई तो उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। रविवार को इलाज के दौरान राइस मिलर ने दम तोड़ दिया। जसपुर में स्वाइन फ्लू से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा व्यापारी संगठनों ने भी राइस मिलर के निधन पर शोक जताया है।