उत्तराखंड में चार और जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीज देहरादून के हैं। इन्हें सुद्धोवाला स्थित सेंटर में क्वारंटीन में रखा गया था। सैंपल जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर चारों संक्रमित मरीजों को दून अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। प्रदेश में कुल 31 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 24 मरीज जमाती हैं। अब तक पांच संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से कुल 103 कोरोना संक्रमण के सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें 98 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जबकि देहरादून में जमात में शामिल होकर लौटे चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन चार मरीजों को सुद्धोवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था और वहीं से सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। देहरादून में 18 संक्रमित में से 11 जमाती हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा में भी जमात से आने वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।