चारधाम यात्रा 2020: प्रभावित होगा 12 हजार करोड़ रुपये का कारोबार, 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द

कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड की 12 हजार करोड़ से अधिक के कारोबार वाली चारधाम यात्रा के प्रभावित होने के आसार बन गए हैं। यात्रा के शुरू होने या न होने को लेकर बने संशय के बीच अधिकतर बुकिंग रद्द की जा चुकी हैं, हालांकि अभी यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार के स्तर पर कोई फैसला नहीं हुआ है। प्रदेश में चारधाम यात्रा का पीक सीजन मई और जून ही है।


इसके बाद मानसून के कारण यात्रा प्रभावित होती है। कई बार तो स्थिति यह भी आती है कि प्रदेश सरकार को यात्रियों से अपील करनी पड़ी कि वे मानसून के दौरान उत्तराखंड की ओर रुख न करें। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सरकार अभी यह तय नहीं कर पाई है कि चारधाम यात्रा को लेकर क्या रुख अपनाया जाए। यह आने वाले दिनों और लॉक डाउन की स्थिति पर निर्भर करेगा।