अमेरिका के चिड़ियाघर में बाघों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंकाओं के बीच सेंट्रल जू अथॉरिटी ने देश के सभी चिड़िया घरों में बाघ समेत अन्य वन्यजीवों के सुरक्षा के सारे एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही वन विभाग उत्तराखंड में भी अलर्ट हो गया है।
सेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव डॉक्टर एसपी यादव की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में सभी मुख्य वन्यजीव सरंक्षकों को आदेश जारी किया गया है कि बाघ समेत चिड़ियाघर के सभी जानवरों की सीसीटीवी से निगरानी रखने के साथ ही सुरक्षा के सारे कदम उठाए जाएं।
इसके साथ ही यदि बाघ समेत वन्यजीवों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उनके नमूने लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज यानी एनआईएचएसएडी भोपाल, नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्वाइंस यानी एनआरसी हिसार हरियाणा और सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक यानी सी एआरएडी , इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली को भेजे जाएं।