गैस गीजर लीक, नहाते समय 10वीं की छात्रा का दम घुटा

मंडोर के लालसागर नयापुरा इलाके की 10वीं की छात्रा बाथरूम में नहाने गई, लेकिन गैस गीजर से गैस रिसाव के कारण उसका दम घुट गया। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।


मंडोर पुलिस ने बताया कि भंवरसिंह सोलंकी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बेटी डोनियल (16) एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर वह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई। इस पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें संदेह हुआ। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो डोनियल बेहोश पड़ी मिली। उसे तत्काल पास के निजी अस्पताल ले गए।  वहां डॉक्टर ने प्रांरभिक जांच कर एमजीएच रेफर कर दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।


चिल्ला भी नहीं पाई और बेहोश हो गई
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि भंवरसिंह सोलंकी के घर की बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ है। सर्दी के चलते परिवार वाले पानी गर्म करने के लिए इसी का उपयोग करते हैं। संभवत: इसी से गैस रिसाव होने और बाथरूम से गैस के बाहर निकलने की पर्याप्त जगह नहीं होने से डेनियल चिल्ला भी नहीं पाई और बेहोश हो गई।